Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsAwards Ceremony at Kotdwar College Journalism Mass Communication Department Recognizes Top Students

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया

कोटद्वार के राजकीय महाविद्यालय के जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग ने पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। निबंध में तनुजा ने पहला स्थान, आलेख लेखन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSun, 27 April 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया

कोटद्वार स्थित राजकीय महाविद्यालय के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग की ओर से शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभाग की ओर से साल भर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विभाग प्राध्यापक चक्रधर कंडवाल ने बताया कि विभाग की ओर से वर्ष भर आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता में तनुजा ने प्रथम, शुभम बडोला ने द्वितीय तथा माही बंसल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आलेख लेखन प्रतियोगिता में तनुजा प्रथम, कोमल काला द्वितीय तथा नितिन देवरानी तृतीय स्थान पर रहे। स्ट्रीट लाइफ फोटोग्राफी में तनुजा प्रथम, मानसी द्वितीय तथा कोमल काला तृतीय स्थान पर रही। तत्क्षण वाद विवाद प्रतियोगिता में आशीष कुमार प्रथम, नितिन देवरानी द्वितीय तथा शुभम राजपूत तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विभाग के सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें