सेना और छावनी परिषद मिलकर करेंगे बंशीघाट का जीर्णोद्धार
गढ़वाल रायफल्स के कमांडेंट ब्रिगेडियर अनूप सिंह चौहान की पहल पर सेना व छावनी परिषद धूरा मार्ग पर स्थित शवदाह स्थल बंशी घाट को संवारने का काम करेगी। सेना जहां शमशान घाट में दाह संस्कार व बैठने के लिए...
गढ़वाल रायफल्स के कमांडेंट ब्रिगेडियर अनूप सिंह चौहान की पहल पर सेना व छावनी परिषद धूरा मार्ग पर स्थित शवदाह स्थल बंशी घाट को संवारने का काम करेगी। सेना जहां शमशान घाट में दाह संस्कार व बैठने के लिए टीन शैड का निर्माण करायेगी वहीं छावनी परिषद लैन्सडौन सड़क मार्ग से घाट तक जाने वाले रास्ते का पुनर्निर्माण करेगी।
लैन्सडौन के लोगों द्वारा शवदाह के लिए प्रयोग किये जाने वाले बंशीघाट की स्थिति लंबे समय से दयनीय बनी हुई है, वर्षा के दिनों में तो लोगो को शव का दाह संस्कार करने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। बंशीघाट की देखरेख का काम पूर्व में बंशीघाट समिति द्वारा किया जाता था, लेकिन समिति के ज्यादातर सदस्यों की मृत्यु हो जाने के कारण जहां बंशीघाट की देखरेख होनी बंद हो गई थी वहीं नई समिति का गठन न होने के कारण किसी ने वहां की सुध नहीं ली।
बंशीघाट की भूमि समिति के नाम पर होने के कारण छावनी परिषद भी वहां की दशा नियमों के चलते नहीं सुधार पा रही थी। छावनी परिषद की बैठकों में कई बार इसके जीर्णोद्धार की बात भी उठी परन्तु कोई नतीजा नहीं निकला। सेना द्वारा जहां घाट में शवदाह स्थल व बैठने के लिए दो टिन शैडों का निर्माण करवाया जा रहा है वहीं छावनी परिषद ने भी सड़क से बंशीघाट तक के पैदल मार्ग का निर्माण करने का जिम्मा उठाया है, जिसके बाद बंशीघाट की दशा सुधरने की उम्मीद बढ़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।