Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsAllegations Against Kotdwar Petrol Pumps for Lack of Free Facilities

पेट्रोल पंपों पर मूलभूत सुविधाएं न होने का आरोप लगाया

राजकीय महाविद्यालय के पूर्व विवि प्रतिनिधि सौरव पांडेय ने कोटद्वार के पेट्रोल पंपों पर निशुल्क सुविधाओं की कमी का आरोप लगाया है। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की, जिसमें हवा भरने की मशीन, वाटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 19 April 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल पंपों पर मूलभूत सुविधाएं न होने का आरोप लगाया

राजकीय महाविद्यालय के पूर्व विवि प्रतिनिधि सौरव पांडेय ने कोटद्वार के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर जनता को दी जाने वाली निशुल्क सुविधाएं न होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस संबध में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होने क्षेत्र के कुछ पेट्रोल पंपो पर गाड़ियों में हवा भरने की मशीन, वाटर कूलर व शौचालय न होने की शिकायत दर्ज कराई थी। कहा कि सुविधाओं के न होने पर जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएम हेल्पलाइन के अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पंप पर जनहित में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें