Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsABVP Demands Extension for Exam Form Submission Deadline

फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महाविद्यालय इकाई ने परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को सूचना नहीं मिली और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 26 April 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महाविद्यालय इकाई ने विद्यार्थियों के हित में परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। इस संबध में इकाई की ओर से शनिवार को महाविद्यालय प्राचार्य के माध्यम से श्री देव सुमन विवि के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में महाविद्यालय में परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। कहा कि अभी भी दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को इस संबध में सूचना नहीं मिल पाई है और न ही उन क्षेत्रों में इंटरनेट की उचित व्यवस्था है। ऐसे में उन विद्यार्थियों की परीक्षा छूट सकती है। वहीं बीएससी परीक्षा में कोई अंतराल नहीं दिया गया है, इससे भी छात्रों को परीक्षा की तैयारी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा तिथियों में अंतराल दिया जाना चाहिए था। वहीं ज्ञापन में बी एड परीक्षा को भी मुख्य परीक्षा के संपन्न होने के बाद कराने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जिला संयोजक आयुष त्रिपाठी ,नगर मंत्री अमित काला ,विकास कुमार, अनिकेत दुगलचा, सौरभ रावत और स्वाति आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें