37 लोग कोरोना पॉजिटिव

पोखड़ा विकासखंड के चौबट्टाखाल क्षेत्र के मंजगांव में 32 समेत विकासखंड में कुल 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक ही गांव के 32 लोगों के कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारTue, 18 May 2021 11:21 PM
share Share

सतपुली। पोखड़ा विकासखंड के चौबट्टाखाल क्षेत्र के मंजगांव में 32 समेत विकासखंड में कुल 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक ही गांव के 32 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। एसडीएम चौबट्टाखाल संदीप कुमार के नेतृत्व में पहुंची प्रशासन की टीम ने मंजगांव को कैंटोनमेंट जोन घोषित करते हुए गांव को सील कर दिया। सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को होम आइसोलेट करते हुए गांव में मेडिकल टीम तैनात की गई है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी संक्रमितों का उपचार शुरू कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजगांव में दो मई को विवाह समारोह आयोजित हुआ था। उसके बाद ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आने पर 12 मई को गांव में 97 लोगो की आरटीपीसीआर की सैंपलिंग की गई थी। जिसमें 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें