केदारनाथ उपचुनाव: मतदाताओं में दिखा उत्साह, 5 बजे तक 57 प्रतिशत वोटिंग
- केदारनाथ विधानसभा में सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। शुरूआत में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा, किंतु दोपहर होते ही मतदाता घरों से बाहर निकलने लगे। 11 बजे तक 17.69 फीसदी ही मतदान हुआ।
केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर भले ही मतदान प्रतिशत शुरूआत में कम रहा लेकिन दोपहर होते ही मतदाताओं में उत्साह दिखने लगा और पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ठिठुरन के बीच केदारनाथ विधानसभा के अनेक बूथों पर लोग वोट देने को पहुंचे।
केदारनाथ विधानसभा में सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। शुरूआत में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा, किंतु दोपहर होते ही मतदाता घरों से बाहर निकलने लगे। 11 बजे तक 17.69 फीसदी ही मतदान हुआ जबकि इसके बाद दोपहर 1 बजे 34.40 फीसदी और अपराह्न 3 बजे 47 फीसदी मतदान हुआ।
इसके बाद मतदाता लगातार पोलिंग बूथों पर वोट देने निकल पड़े। बाजारों वाले पोलिंग बूथों पर मतदाता दोपहर बाद ही वोट देने पहुंचे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ मतदाता 11 बजे तक वोट देकर लौट गए।
धूप होने के बाद बुर्जुग मतदाता 12 बजे बाद ही वोट देने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केदारनाथ विधानसभा के 173 पोलिंग बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चलती रही।
भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने डाले वोट-
केदारनाथ उपचुनाव सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने भणज पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वहीं भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने सारी गांव में अपना मतदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।