Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsYouth workers hold protest over fee waiver

फीस माफी को लेकर यूथ सपाइयों ने दिया धरना

बाजपुर। फीस माफी को लेकर समाजवादी पार्टी अखिल भारतीय यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया। साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर फीस माफी की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 22 Aug 2020 06:11 PM
share Share
Follow Us on

बाजपुर। फीस माफी को लेकर समाजवादी पार्टी अखिल भारतीय यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया। साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर फीस माफी की मांग की।

शनिवार को सपा यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष अरविंद यादव की अगुवाई में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय में एकत्र हुए। जहां कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूल संचालकों की तरफ से अभिभावकों पर फीस वसूली के लिए बनाए जा रहे अनैतिक दबाव का विरोध जताया। इनका कहना था कि कोरोना काल के दौरान सरकार ने मासूम बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए निजी स्कूलों के संचालन पर रोक लगा रखी है। लेकिन, स्कूल संचालक ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों से अवैध फीस वसूली कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद यादव ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कार्यालय में सौंपा। अरविंद यादव ने कहा कि सरकार ने कोरोना का के दौरान निजी विद्यालयों से 63 लाख रुपये लिए थे। जिसके बाद निजी विद्यालयों को फीस वसूली करने का प्रमाण पत्र दे दिया था। उन्होंने राज्यपाल से अवैध फीस वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। मौके पर सुरेंद्र राणा,रवि कुमार, कुलदीप सिंह, बबलू यादव,उज्ज्वल, शिवम, रिंकू, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें