बस में गुटखा खाने पर विवाद, पुलिस ने जमकर लगाई फटकार
एक युवक को बस में गुटखा खाने और उसे सड़क पर थूकने की वजह से पुलिस ने पकड़ लिया। बस में यात्रा करते समय उसने खिड़की से बाहर थूकने की वजह से अन्य यात्रियों को परेशानी हुई। पुलिस ने युवक को फटकार लगाई और...
बस में बैठकर गुटखा खाना और उसको सड़क पर थूकना एक युवक को भारी पड़ गया। बस चालक और एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने गुटखा खाने वाले युवक को पकड़कर उसकी क्लास लगा दी। माफी मांगने के बाद पुलिस ने युवक को जाने दिया। जानकारी के अनुसार काशीपुर से हल्द्वानी रूट पर चलने वाली निजी बस में एक युवक काशीपुर से हल्द्वानी के लिए बैठा था। जैसे ही बस चली तो इस युवक ने गुटखा निकालकर खाना शुरू कर दिया। आरोप है कि गुटखा खाने के दौरान ये खिड़की से बाहर निकलकर गुटखे को थूक रहा था कि पीछे सीट पर बैठी एक सवारी को इससे दिक्कत हुई। इसपर उसने इसको ऐसा करने से रोका। आरोप है कि इसने उस सवारी को आंखे दिखाकर आरोपी ने चुप करा दिया। वहीं जैसे ही बस बाजपुर पहुंची कि कोतवाली के सामने इस युवक ने फिर से खिड़की से बाहर निकलकर थूका और सड़क पर जा रहे बाईक सवार पर गंदगी गिर गई। इसके बाद बाइक सवार ने बस रूकवाकर चालक से आपत्ति जताई। इसके बाद आरोपी युवक ने फिर से रौव दिखाना शुरू किया। इसके बाद दोनों युवकों में झड़प हो गई। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची, जब पुलिस को सारी बात पता चली तो पुलिस ने गुटखा खाने वाले युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर फटकार लगाई। माफी मांगने के बाद उसको छोड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।