महुआखेड़ागंज का नाम बदलने के प्रस्ताव पर लोग भड़के
महुआखेड़ागंज का नाम बदलने के प्रस्ताव पर युवाओं ने विरोध किया। शनिवार को नगर पालिका परिषद में पहुंचे युवाओं ने ईओ सतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नाम परिवर्तन की जानकारी किसी को नहीं थी और...
जिला पंचायत की बैठक में महुआखेड़ागंज का नाम बदलने के प्रस्ताव पर भड़के युवाओं ने पालिका ईओ को ज्ञापन सौंपकर नाम न बदलने की मांग की है। शनिवार को दर्जनों युवा नगर पालिका परिषद महुआखेड़ागंज पहुंचे। जहां उन्होंने पालिका ईओ सतीश कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कहा कि पिछले दिनों नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा गंज का नाम परिवर्तित करने के लिए एक जिला जिला पंचायत सदस्य ने जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में खुद ही प्रस्ताव रख दिया और किसी को इस बारे में जानकारी नहीं दी। नगर पालिका परिषद महुआखेड़ागंज से कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं हुआ और न ही जन प्रतिनिधियों को जानकारी है। ऐसे में नगर पालिका परिषद के तमाम लोग नाम परिवर्तन करने का विरोध करते हैं। कुछ लोग नाम परिवर्तन की राजनीति कर रहे हैं। इससे नगर का माहौल खराब होने की संभावना है।
उन्होंने ऐसा करने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की गई। वहीं इस मामले में ईओ ने बताया कि पालिका को इस मामले की कोई सूचना नहीं है। यहां आलम, शरीफ अहमद, फहीमुद्दीन, जुनैद, फैज आलम, अनस, जाहिद हुसैन, सद्दाम हुसैन, मुख्तियार, मोहम्मद इकराम, फेम आजाद, फहीम अहमद, रिजवान, मोहम्मद आसिफ आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।