बाजपुर में डंपर से टकराकर बाइक सवार घायल
रविवार की देर रात करीब दो बजे ग्राम नंदपुर नरकाटोपा में खनन सामग्री से भरे डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोगों द्

बाजपुर, संवाददाता। रविवार देर रात दो बजे ग्राम नंदपुर नरकाटोपा में खनन सामग्री से भरे डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। गांव निवासी 28 वर्षीय रोखी ग्राम दौलपुरा में रिश्तेदारी में शादी में भाग लेने बाइक से गया था। देर रात रोखी बाइक से घर आ रहा था, ग्राम नंदपुर नरकाटोपा में माइनिंग कंपनी के लगाए बैरीकेडिंग के पास खनन सामग्री से भरे डंपर से बाइक टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने डंपर कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।