Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsYouth Congress Protests Against Sale of Alcohol to Minors in Bazpur

बाजपुर में अंग्रेजी शराब के ठेके पर नाबालिगों को शराब देने का आरोप,

अंग्रेजी शराब के ठेके पर नाबालिगों को शराब बेचने का आरोप लगा रविवार को यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अराज सिंह सिद्धू ने युवाओं को साथ लेकर ठेके के सामने

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 30 March 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में अंग्रेजी शराब के ठेके पर नाबालिगों को शराब देने का आरोप,

बाजपुर, संवाददाता। विदेशी शराब के ठेके पर नाबालिगों को शराब बेचने का आरोप लगा रविवार को यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अराज सिंह सिद्धू ने युवाओं को साथ लेकर ठेके के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार का पुतला जलाकर नशे के विरोध में नगर में जुलूस निकाला। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री नशे के विरूद्ध अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हीं की सरकार के संरक्षण में शराब के ठेकों पर नाबालिगों को सरेआम शराब बेची जा रही है। शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ठेका बंद न हुआ तो उग्र जनांदोलन छेड़ा जाएगा और उच्च न्यायालय की भी शरण ली जाएगी। यहां आकाशदीप सिंह, राजवीर सिंह, सैफ अली, जुगात सिंह, किदार्थ सिंह, साहिल खान, नदीम, शुएब, पप्पू सैनी, जावेद अली, सोनू ठाकुर, फैज, नवजोत सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें