बाजपुर पहंुचे नेता प्रतिपक्ष ने 31 लाख के किये लोकार्पण शिलान्यास,
शनिवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ग्राम बरहैनी में करोड़ों की लागत से बन रहे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहंुचे जहां उन्होंने निर्माण कार्य का औचक न

बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ग्राम बरहैनी में करोड़ों की लागत से बन रहे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य करने की बात कही। ग्राम सभा हरिपुरा जबरान में गुरुद्वारा में उन्होंने 5 लाख के कार्य का शिलान्यास किया। देवी मंदिर के लिए 3‐5 लाख रुपये देने की घोषणा की। ग्राम सभा बरहैनी में 7‐90 लाख रुपये की लागत से लोकार्पण शिलान्यास किया। वहीं ग्राम नमूना अजीमुला भूड़ी में थान देवी मंदिर के लिए 2.5 लाख देने की घोषणा की। ग्राम सभा खंबारी ढाकी में विधायक निधि मद से 12 लाख 90 हजार के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जीएनएम नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। यहां हरमिंदर सिंह लाडी, पवन शर्मा, अनिल सेन, शेर सिंह, वीर सिंह, मोहन सिंह, रामपाल सिंह, पंचम सिंह, प्रमोद जोशी, नवीन चंदोला, शांति नगरकोटी, फूल सिंह, राजू सिंह, इंदर सिंह, सोमल सिंह, सुखवंत सिंह, सियाराम सागर, डॉ केपी सिंह आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।