श्रीराम इंस्टीट्यूट में प्रोजेक्ट गौरव कार्यक्रम का शुभारंभ
श्रीराम इंस्टीट्यूट में छात्रों के वित्तीय कौशल विकास और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन रवींद्र कुमार, प्रो. योगराज सिंह और डॉ. एसएस...
श्रीराम इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं के वित्तीय कौशल विकास और सामाजिक मूल्यों को विकसित करने के लिए कार्यशाला का शुभारंभ किया। यह कार्यशाला चार दिन चलेगी। सोमवार को रामनगर रोड स्थित संस्थान में कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष रवींद्र कुमार, निदेशक प्रो. योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ. एसएस कुशवाहा द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला के तहत सेबी के रिसोर्स पर्सन अंकुर भटनागर ने छात्र-छात्राओं को वित्तीय दक्षता पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए। यहां प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.शोवित त्रिपाठी, समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।