Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरWomen Protest for Arrest of Attackers in Minor Harassment Case

नाबालिग से छेड़छाड़ पर महिलाओं ने निकाली रैली

नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर महिलाओं ने रैली निकाली। कोतवाली पहुंचकर कोतवाल का घेराव किया और आरोपियों पर धारा बढ़ाकर जल्द गिरफ्तारी की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 13 Oct 2024 05:39 PM
share Share

नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई पर हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित महिलाओं ने रविवार को नगर में रैली निकाली। महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल का घेराव किया और आरोपियों पर धारा बढ़ाकर जल्द गिरफ्तारी की मांग की। रविवार को संतुलन महिला परिषद संस्था उत्तराखंड की कार्यकारी अध्यक्ष प्रिया जॉन के नेतृत्व में महिलाएं तहसील परिसर में एकत्र हुईं। जहां से नारेबाजी करती हुईं कोतवाली पहुंची। महिलाओं ने कोतवाली में धरना देने का प्रयास किया, लेकिन कोतवाल नरेश चौहान ने महिलाओं को रोक दिया। इस पर महिलाओं ने कोतवाल का घेराव किया और एसएसपी को संबोधित ज्ञापन कोतवाल नरेश चौहान को सौंपा। महिलाओं ने कहा कि पांच अक्तृबर को बाजपुर के सेंट मैरी अस्पताल के पास नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बैलपड़ाव निवासी अर्नोल्ड डेविड के साथ बाजपुर के कुछ युवकों ने मारपीट की थी। इससे अर्नोल्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोप लगाया कि आरोपियों पर धाराएं भी हल्की लगाई गई हैं। यहां कामगार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट बीएम रेगे, मारिया दौर्थी, श्वेता, पल्लवी रेगे, मारिया, पुष्पा, शहिस्ता, एलिजबेथ, फूलो देवी, विक्टोरिया, शीला आदि महिलायें मौजूद रहीं।

मामले में पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-नरेश चौहान, कोतवाल बाजपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें