Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsWoman Files Report Against Three for Assault and Harassment in Kashipur

घर में घुसकर मारपीट व अभद्रता करने का आरोप

काशीपुर में नाजमा ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला किया और नाबालिग पुत्र अरबाज को गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 15 Jan 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on

काशीपुर, संवाददाता। एक महिला ने पिता पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने और उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम परमानंदपुर निवासी नाजमा पत्नी अनवर हुसैन ने कहा है कि गांव के ही कदिर हुसैन उससे रंजिश रखते हैं। आठ जनवरी 2025 को रात्रि आठ बजे कदिर हुसैन, उसका पुत्र फिरोज हुसैन, नवीन व अन्य जबरन उसके घर में घुस आये। सभी के हाथ में धारदार हथियार, लाठी-डंडे व लोहे की रॉड थी। सभी ने गाली-गलौज करते हुये उसकी पुत्री के साथ अभद्रता करते हुये उसे थप्पड़ो से पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने बीच-बचाव में आए उसके नाबालिग पुत्र अरबाज और दो छोटी पुत्रियों को भी मारा-पीटा। कहा कि उसके पुत्र अरबाज की दिमागी हालत पहले से ही ठीक नहीं है। धारदार हथियार से वार करने से अरबाज के सिर पर गंभीर चोटें आयी है। लोगों के जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें