युवक से मारपीट कर तोड़े कार के शीशे
काशीपुर । महिला ने रंपुरा निवासी युवक परबेटे के साथ मारपीट कर कार के शीशे तोड़ने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा
काशीपुर। बेटे से मारपीट कर कार के शीशे तोड़ने का आरोप महिला ने रम्पुरा निवासी युवक पर लगाया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। हल्का नंबर एक के शांतिनगर निवासी राजू देवी पत्नी पप्पू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कहा कि 17 जनवरी की रात उसका बेटा मानपुर रोड से घर आ रहा था। रंपुरा के मंगल सिंह ने अपने साथियों के साथ बेटे को रोक लिया। उसपर लाठी डंडों से हमला कर मारपीट की। जिसमें उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।