शादी से इनकार करने पर किशोरी और परिजनों को पीटा
एक महिला ने एक युवक और उसके परिजनों पर उसकी नाबालिग पुत्री को मानसिक रुप से परेशान करने और शादी करने से इंकार करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। तह
काशीपुर, संवाददाता। एक महिला ने एक युवक और उसके परिजनों पर उसकी नाबालिग पुत्री को मानसिक रूप से परेशान करने और शादी करने से इनकार करने पर मारपीट का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रतापपुर क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि ग्राम प्रतापपुर निवासी नितिन पुत्र रणवीर उसकी 17 साल की नाबालिग पुत्री को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। वह उससे जबरन शादी करने के लिए दबाव बना रहा है। आरोप है कि 12 नवंबर 2024 को जब वह अपनी पुत्री को साथ लेकर बड़ी बेटी के साथ जा रही थी कि नितिन ने 3-4 अन्य युवकों के साथ उनका पीछा किया। 15 नवंबर 2024 की सुबह 8 बजे नितिन व उसका भाई बितिन, रोहित, अजय व अंकित अपने हाथों में सरिये लेकर उसके घर में घुस आए। इन लोगों ने नितिन की शादी उसकी नाबालिग पुत्री के साथ करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की। तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।