पति पर अवैध संबंध के चलते मारपीट कर घर से निकालने का आरोप
काशीपुर। एक महिला ने पति पर मारपीट और अवैध संबंधों के चलते घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

काशीपुर। एक महिला ने पति पर मारपीट और अवैध संबंधों के चलते घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला काजीबाग निवासी सुहाना पत्नि बिलाल ने बांसफोड़ान चौकी में तहरीर देकर कहा कि उसकी शादी 5 वर्ष पूर्व बिलाल पुत्र रहमत अली निवासी मोहल्ला अल्लीखां के साथ हुई थी। उनका एक बेटा है। आरोप है कि उसका पति पिछले एक वर्ष से नशे की हालत में मारपीट कर रहा है। साथ ही उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके चलते पति ने उसे घर से निकाल दिया है।
बताया कि उसका पति उसे तलाक भी नहीं दे रहा है और न ही खर्चा देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।