Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsWife Accuses Husband of Mental Torture and Violence Against Daughter in Kashipur

पिता ने बेटी से की मारपीट, पत्नी ने दी शिकायत

एक महिला ने अपने पति पर उसकी पुत्री के साथ मारपीट करने व उसे घर-घर जाकर बदनाम करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शु

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 12 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
पिता ने बेटी से की मारपीट, पत्नी ने दी शिकायत

- पत्नी ने लगाया मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप काशीपुर। पति पर बेटी से मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला ने पुलिस को तहरीर दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वैशाली कॉलोनी निवासी संध्या कश्यप ने पुलिस को बताया कि आठ मई को मोहल्ला सुभाष नगर निवासी पति विनोद कुमार ने बेटी से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने बताया कि वह पति की क्रूरता से बहुत परेशान है। वह शुरू से उससे और बच्चे के साथ मानसिक व शारीरिक क्रूरता करता आ रहा है।

पति समाज में उसकी प्रतिष्ठा को खराब कर रहा है। आरोप लगाया कि 10 मई को पति मां के साथ उसकी सहेली के घर गया और वहां उसको धमकाया कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे। वह कहीं सड़क पर भी उसे मिल जाती है वह गाली-गलौच करता है। कहा कि पति उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान कर रहा है, उसे जान से मारने की धमकी देता है। कहा कि भविष्य में यदि उसका पति कुछ भी गलत कदम उठाता है या उसे और उसके बच्चों को किसी भी प्रकार की हानि होती है तो उसका जिम्मेदार उसका पति व उसके माता-पिता होंगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें