बाजपुर में साप्ताहिक हाट अब रविवार को लगेगा
सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार अब रविवार को लगेगा। यह परिवर्तन दो महीने के ट्रायल के लिए किया गया है, ताकि जाम की समस्या को हल किया जा सके। व्यापारियों और स्कूल प्रबंधकों ने इस बदलाव का...
जाम का कारण बना सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार अब रविवार को लगा करेगा। शुरुआत में ये बाजार 2 महीने के ट्रायल के तौर पर रविवार को लगेगा। अगर व्यवस्था सही रही तो फिर ये परमानेंट रविवार को कर दिया जाएगा। शनिवार को एसडीएम राकेश तिवारी ने पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, तहसील और व्यापार मंडल के साथ साप्ताहिक हाट बाजार को लेकर सामूहिक बैठक की। इसमें एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा कि सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार जाम का सबसे बड़ा कारण है। इसके कारण हाट व्यापारी अपनी दुकानें मेन रोड बेरिया रोड आदि पर लगाते हैं। इससे वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। इतना ही नहीं स्कूली बच्चे भी इस जाम में फंस जाते हैं। इस बाजार को सोमवार के स्थान पर रविवार को लगाना ही इस समस्या को दूर करने का कारण है। एसडीएम की इस बात पर व्यापार मंडल महामंत्री ललित कोछड़ वायटी समेत अन्य व्यापारियों ने हामी भरी। वहीं ठेकेदार दिनेश भारती ने एसडीएम से कहा कि चूंकि ये बाजार कई वर्षों से सोमवार को लगता आ रहा है, ऐसे में इसको हटाना संभव नहीं है। चूंकि व्यापारी बाजपुर के साथ ही अलग-अलग शहरों में बाजार के लिए जाते हैं, जिनके दिन बंधे हुए हैं। उसी क्रम में वह सोमवार को बाजार के लिए आते हैं, लेकिन अगर ये बाजार सोमवार के स्थान पर रविवार को कर दिया तो व्यापारियों को परेशानी होगी और अगर व्यापारी ही नहीं आएंगे तो साप्ताहिक बाजार का अस्तित्व ही नहीं रहेगा। एसडीएम ने ठेकेदार को आदेशित करते हुए कहा कि 29 सितंबर रविवार से बाजार को दो महीने के ट्रायल पर रविवार को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये व्यवस्था हर हालत में लागू की जाए। बैठक में प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, ईओ मनोज दास, मंडी समिति सचिव कैलाश शर्मा, व्यापार मंडल महामंत्री ललित कोछड वायट, कोषाध्यक्ष बलवीर सिंह साबू, संजय रूहेला, सिंह स्वरूप भारती, संजय गोयल, मुकेश गोयल, दीपक खुल्लर आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।
न्यायाधीश, वीआईपी गुजरते हैं इस मार्ग से
सोमवार के दिन लगने वाले जाम को लेकर पुलिस प्रशासन पर खासा दबाव था। चूंकि ये रोड वीवीआईपी है, ऐसे में इस रोड से न्यायाधीश समेत अन्य वीआईपी निकलते हैं जाम के कारण व्यवस्था बनाने में पुलिस को काफी परेशानी होती है। व्यापारियों और स्कूल प्रबंधकों ने इस बाजार को सोमवार के स्थान पर रविवार को लगाने की मांग की थी। इसको सही मानते हुए कोतवाल नरेश चौहान ने रिपोर्ट लगाकार एसडीएम को दी और इस रिपोर्ट के आधार पर ये बैठक हुई तथा इसमें ये निर्णया लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।