Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsWeekly Market Rescheduled to Sunday for Traffic Relief

बाजपुर बाजार आ रहे व्यापारियों को पुलिस ने रोका

साप्ताहिक हाट बाजार अब रविवार को लगेगा। प्रशासन ने व्यापारियों को आदेश दिया है कि वे सोमवार को न आएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यूपी से आने वाले व्यापारियों को रोका और उन्हें रविवार को आने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 30 Sep 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on

साप्ताहिक हाट बाजार को लेकर संदेह अब पूरी तरह से समाप्त हो गया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जिस व्यापारी को हाट बाजार के लिए दुकान लगाने आना है वह अब रविवार को ही आएगा, अन्यथा उसे प्रशासन बाजार नहीं लगाने देगा। अगर कोई व्यापारी आदेशों की अवहेलना करेगा तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार से नगर का यातायात बुरी तरह से बाधित हो रहा था। स्कूली बच्चे घंटों जाम में फंसते थे। इतना ही नहीं एंबुलेंस भी जाम में फंस रही थी। ऐसे में स्कूलों और व्यापारियों ने प्रशासन से सोमवार के इस बाजार को रविवार को लगाने का अनुरोध किया था। इसपर एसडीएम राकेश तिवारी और कोतवाल नरेश चौहान ने व्यापारियों और नगर पालिका के ठेकेदार की बैठक लेकर 29 सितंबर से साप्ताहिक हाट बाजार रविवार को लगाने के आदेश दिए थे। वहीं बीते रविवार को बाजार तो लगा था, लेकिन यूपी से आने वाले कपड़ा व्यापारी नहीं आए। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि ये लोग बाजार लगाने के लिए आ रहे हैं। इसपर कोतवाल नरेश चौहान ने दोराहा बॉर्डर पर पुलिस को तैनात कर दिया तथा बाजार में भी जगह जगह पुलिस बल को तैनात कर दिया। पुलिस ने यूपी से आने वाले व्यापारियों को वापस लौटा दिया तथा उन्हें बताया कि अब बाजार रविवार को लगाया जाएगा। इसके बाद व्यापारी वापस लौट गए।

प्रशासन ने व्यापारियों को कहा दुकानें रविवार को लगेंगी

एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका ने रविवार देर शाम ही मुनादी कर सभी को बता दिया था कि सोमवार को अब साप्ताहिक हाट बाजार नहीं लगेगा। बहुत से व्यापारियों ने तो प्रशासन की बात को सुना, लेकिन जो व्यापारी प्रशासन की बात को सुन कर भी अनसुना करने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें सोमवार को प्रशासन ने समझा दिया। नगर पालिका के हाट बाजार ठेकेदार और व्यापारियों को स्पष्ट कहा है कि जिसको भी अपना व्यापार करना है वो अब रविवार को ही अपनी दुकानें लगाएं। जो भी व्यापारी सोमवार को दुकानें लगाने का प्रयास करेगा उसपर कार्रवाई होगी।

पुलिस का काम व्यवस्था बनाना है। एसडीएम के आदेश हैं कि साप्ताहिक हाट बाजार सोमवार को नहीं रविवार को लगेगा, जिसके पीछे जनहित से जुड़े बहुत से कारण है। एसडीएम के आदेशों का पालन सभी को करना चाहिए तथा सहयोग करना चाहिए। उन्हीं के निर्देशों पर पुलिस ने व्यापारियों को सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया और उन्हें रोक दिया। उन्हें बोला गया है कि अब वे रविवार को ही आएं।

नरेश चौहान, प्रभारी निरीक्षक बाजपुर।

जनसुविधा को देखते हुए सोमवार के साप्ताहिक हाट बाजार को रविवार को लगाने का फैसला लिया गया है। काफी हद तक लोगों ने इस फैसले का समर्थन किया है और जो समर्थन कहीं कर रहे हैं, उनको समझाया गया है कि अब बाजार रविवार को ही लगेगा। व्यापारी अब रविवार को ही आएं।

-राकेश तिवारी, एसडीएम बाजपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें