Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsWeekly Market Chaos in Bazpur Vendors Removed from Roads

बाजपुर में सड़कों पर लग रहे साप्ताहिक हाट बाजार को पुलिस ने हटवाया

बाजपुर। सोमवार को ग्राम नंदपुर नरका टोपा में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में एक बार फिर से हंगामा हो गया। आरोप था कि ठेकेदार द्वारा बाजार के लिये तय

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 10 March 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में सड़कों पर लग रहे साप्ताहिक हाट बाजार को पुलिस ने हटवाया

बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को ग्राम नंदपुर नरका टोपा में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में एक बार फिर से हंगामा हो गया। आरोप था कि ठेकेदार द्वारा बाजार के लिये तय जगह से हटकर सड़क पर बाजार लगवाया जा रहा है जिसकी सूचना पर जिला पंचायत के राजस्व निरीक्षक मंगतराम कंबोज, कर समाहर्ता रोहित बंसल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर बाजार लगाने वाले व्यापारियों को हटा दिया। सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में व्यापारी सड़कों पर दुकान लगा लेते हैं जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर बीते सोमवार को ठेकेदार पक्ष और एक अन्य पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई थी जिसके बाद पीड़ित साकेत सिंघल पक्ष के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देकर बाजार को बंद कराने की मांग की थी। सोमवार को एक बार फिर से सड़कों पर दुकानें लगने की सूचना जिला पंचायत एवं पुलिस को मिली जिसके बाद संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने व्यापारियों को हटा दिया साथ ही ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि बाजार लगाना है तो चयनित भूमि पर ही लगाये अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं पुलिस को देख व्यापारी भाग खड़े हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।