बाजपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक घायल, दोनों ने दी तहरीर
बाजपुर के ग्राम मरियमपुर में एक स्कूल के बाहर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें...
बाजपुर, संवाददाता। ग्राम मरियमपुर स्थित एक स्कूल के सामने दो गुटों म जमकर मारपीट हो गई। जिसमे एक युवक घायल हो गया। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं दोनो पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। रामनगर के बैलपड़ाव निवासी अर्नाल्ड डेविड पुत्र डेविड मसीह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसे बाजपुर निवासी एक युवक ने फोन करके मिलने के लिए बुलाया था। जिसके चलते वह बाजपुर के ग्राम मरियमपुर स्थित एक स्कूल के पास आया, जहां मौके पर मौजूद उस युवक तथा अन्य युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। वही मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई है। इस दौरान पीड़ित ने उक्त लोगों पर उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है। वहीं बाजपुर के ग्राम मरियमपुर निवासी सोहन पुत्र मुनु ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी कि वह गांव में स्थित एक स्कूल के पास बैलपड़ाव निवासी युवक ने अपने साथियों से साथ उस पर हमला कर दिया। जहां मौजूद लोगों ने उसे दबंग युवकों से बचा लिया। जिसके बाद उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वही दोनो पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनो पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। जिसमे जांच की जा रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।