Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरViolence Erupts in UP s Sambhal Over Mosque Survey Uttarakhand Government Issues Alert

संभल में हिंसा को लेकर तराई में विशेष सतर्कता

यूपी के संभल में मस्जिद के सर्वे के आदेश पर हिंसा हुई, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया। तराई क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस और पीएसी को अलर्ट मोड पर रखा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 24 Nov 2024 05:27 PM
share Share

यूपी के संभल में मस्जिद के सर्वें आदेश को लेकर हुई हिंसा के बाद उत्तराखंड शासन ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। खासकर तराई में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए अभिसूचना इकाइयों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया संदेशों पर खास निगरानी रखी जा रही है। संभल यूपी में जामा मस्जिद के सर्वे आदेश के बाद अचानक हिंसा भड़क उठी है। इसे लेकर उत्तराखंड शासन से भी अलर्ट जारी किया गया है। खासकर तराई क्षेत्र में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में खास सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस और पीएसी के जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने वाले संदेशों को लेकर भी निगरानी रखी जा रही है।

एएसपी अभय कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी सूरत में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चौकीवार सभी पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कहीं से भी किसी भी पक्ष की ओर से संभल की घटना को लेकर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं। वहीं कोतवाली के एसएसआई सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस स्टाफ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें