लेह लददाख से आये ग्रामीण ने तोड़ा लॉकडाऊन

जसपुर । लेह लददाख से आये ग्रामीण के खिलाफ लॉक डाउन उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 20 July 2020 06:42 PM
share Share

जसपुर । लेह लद्दाख से आये ग्रामीण के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। नादेही पुलिस चौकी इंचार्ज विनय मित्तल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि ग्राम रायपुर निवासी हिमाचल सिंह बीती सात जुलाई को लेह लद्दाख से गांव आया था। डॉक्टरों ने उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया था। उसके घर पर होम क्वारंटाइन का नोटिस भी चस्पा किया गया था। पुलिस कर्मी जब उसके घर सत्यापन करने गए तो वह घर पर नहीं था। परिवार वालों ने बताया कि वह गांव में नहीं है। उसके खुला घूमने से लोग भयभीत थे। ग्रामीणों ने बताया कि वह बिना मास्क के घूमता रहता है। उससे कोरोना संक्रमण होने का खतरा है । पुलिस ने उसके खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें