बाजपुर के चंदनपुरा मतदान केंद्र को स्थानांतरित कराये जाने की मांग,
मतदान केंद्र को स्थानांतरित कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरूवार को खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने मतदान केंद्र दू
बाजपुर, संवाददाता। मतदान केंद्र को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को बीईओ को ज्ञापन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने मतदान केंद्र दूर होने से काफी परेशानियां होने की बात कही है। ग्राम चंदनपुरा के ग्रामीण ब्लॉक कार्यालय में एकत्र हुए। जहां ग्रामीणों ने मतदान केंद्र को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर बीडीओ कुंदन सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान समय में मतदान केंद्र प्राइमरी पाठशाला प्रथम में स्थित है। इसके करीब 25 मतदाता निवास करते हैं, जबकि प्राइमरी पाठशाला द्वितीय के पास करीब 900 मतदाता निवास करते हैं। ऐसे में मतदाताओं को मतदान करने के लिए करीब 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इस दौरान अमरजीत सिंह संधू ने मतदान केंद्र को प्राइमरी पाठशाला प्रथम से हटाकर प्राइमरी पाठशाला द्वितीय में स्थानांतरित किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्राइमरी पाठशाला द्वितीय में मतदान केंद्र के आने से लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां पर अंग्रेज सिंह, कर्मजीत सिंह, नगेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, रंजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, मंजीत सिंह, दलजीत सिंह, साहब सिंह, संजीव कुमार, जगीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।