Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरVillagers Accuse Gram Pradhan Representative of Land Encroachment in Rampura Shakar

गांव रंपुरा शाकर में आमने-सामने आए ग्रामीण और प्रधान प्रतिनिधि

ग्राम रमपुरा शाकर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम राकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने भी एसडीएम से गांव में शांति बनाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 12 Aug 2024 05:20 PM
share Share

गांव रमपुरा शाकर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को एसडीएम राकेश तिवारी के कार्यालय पहुंचकर उनको ज्ञापन सौंपा। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने भी एसडीएम को ज्ञापन देकर गांव में शांतिपूर्ण तरीके से शासकीय कार्य करवाने और उसमें बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। गांव रमपुरा शाकर निवासी ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश तिवारी को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहा है। इसकी चार दिवारी का काम भी शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप था कि जिस भूमि की चार दिवारी की जा रही है, वह भूमि ग्राम सभा व तालाब की भूमि है। जबकि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उक्त भूमि को अपना बताते हुए उसपर कब्जा करने का काम कर रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने मामले की जांच कराने की मांग की है। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सगीर अहमद ने भी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि गांव में पंचायत भवन की बाउंड्रीवॉल करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत को जाने वाले रास्ते के पास सरकारी भूमि को अपना बताते हुए कब्जा किया गया है, जिसे सभी ग्रामवासी पंचायत भवन के प्रांगण में मिलाना चाहते हैं, लेकिन कब्जाधारक सरकारी भूमि पर कार्य नहीं करने दे रहे हैं। सगीर ने एसडीएम से मामले की जांच कराने और गांव में शांतिपूर्ण माहौल बनाकर रखने की मांग की है। एसडीएम राकेश तिवारी ने संबंधित पटवारी को जांच के लिए बोला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें