Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरVarah Company Provides Free Super Seeder for Wheat Sowing to Jasipur Farmer Group

जसपुर में वराह कंपनी ने किसान संगठन को सुपर सीडर निशुल्क दिया

वराह कंपनी ने जसपुर फीड फार्मर किसान उत्पाद संगठन को गेहूं बुवाई के लिए निशुल्क सुपर सीडर प्रदान किया। कार्यक्रम में वराह कंपनी ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कार्बन उत्सर्जन कम करने की बात कही।...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 22 Nov 2024 05:46 PM
share Share

वराह कंपनी ने जसपुर फीड फार्मर किसान उत्पाद संगठन को गेहूं बुवाई के लिए सुपर सीडर निशुल्क उपलब्ध कराया है। गांव अंगदपुर में संगठन कार्यालय में हुए कार्यक्रम में वराह कंपनी के लोगों ने सुपर सीडर के बारे में बताया। कहा कि वराह कंपनी पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करती है। इसका मुख्य उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को कम करना है। यहां एमडी नवनीत चौहान,भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम गिरी,कंपनी के प्रति निधि धीरज भट्ट, मनप्रीत लाडी, तरुण चौहान, जितेंद्र चौधरी, राजेश कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें