मकर संक्रांति मेला 14 जनवरी को
उत्तरायणी मकर संक्रांति मेला समिति की बैठक में 14 जनवरी को चामुंडा देवी मंदिर में मेले का आयोजन तय किया गया। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और ऐंपण एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी प्रस्ताव रखा...

उत्तरायणी मकर संक्रांति मेला समिति की बैठक में इस बार भी 14 जनवरी को चामुंडा देवी मंदिर में मेले के आयोजन का निर्णय लिया। रविवार को पंडित पूरन चंद्र कांडपाल की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई। इसमें गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी को मेले का आयोजन करने पर सहमति बनी। बताया कि मेले में स्थानीय और बाहरी कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। साथ ही ऐंपण और रंगोली प्रतियोगिता भी होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले ग्रुप 25 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन मंदिर में करा सकते हैं। यहां सुनील कुमार टंडन, दीपक कुमार पांडे, जयंत पांडे, आदित्य पांडे, लता कांडपाल, पुष्पा रौतेला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।