कल मां चामुंडा देवी मंदिर में लगेगा उत्तरायणी कौतिक
14 जनवरी को श्री चामुंडा देवी मंदिर परिसर में उत्तरायणी कौतिक मेले का आयोजन होगा। अध्यक्ष पूरन चन्द्र कांडपाल के अनुसार, मेले का उद्घाटन डॉ. यशपाल रावत करेंगे। इस अवसर पर ऐपण और रंगोली प्रतियोगिता...

आस्था के प्रतीक श्री चामुंडा देवी मंदिर परिसर में 14 जनवरी को उत्तरायणी कौतिक मेले की छटा बिखरी नजर आएंगी। रविवार को आयोजित बैठक में मेला समिति अध्यक्ष पूरन चन्द्र कांडपाल ने बताया कि मंगलवार, 14 जनवरी को श्री चामुंडा देवी मंदिर परिसर में उत्तरायणी कौतिक मेले की छटा बिखरेगी। इसके लिए पूजा के मुख्य यजमान संदीप सहगल एडवोकेट होंगे। मेले का उद्घाटन वरिष्ठ सर्जन (चामुंडा हास्पिटल एवं लैप्रोस्पिक सेंटर) एवं आईएमए अध्यक्ष डॉ. यशपाल रावत दोपहर 12 बजे करेंगे। मेले में ऐपण और रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। मां शारदा सांस्कृतिक समिति, पिथौरागढ़ के कलाकार एवं भुवन राम एंड पार्टी जागेश्वर के छोलिया नृतक बुलाए गए हैं। कालोनी की टीमों और स्कूलों की टीमों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अलग-अलग प्रतियोगिता होगी। केसी सिंह बाबा कलाकारों को पुरस्कार वितरण करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।