Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsUttarakhand Teachers Union Protests Over 8-Point Demands for Resolution

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ किया धरना प्रदर्शन

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाया और समस्याओं के समाधान के लिए 1 मई...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 2 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ किया धरना प्रदर्शन

काशीपुर। शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया। जहां उन्होंने कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों पर शिक्षकों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। शुक्रवार को शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि ब्लॉक के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग पत्र 17 अप्रैल को बीईओ को सौंपा था। जिसमें समस्याओं के समाधान के लिये एक मई तक का समय दिया गया था। चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

वक्ताओं ने कहा कि बीईओ कार्यालय शिक्षकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। धरना प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में नागेश कुमार, वेदपाल सिंह, मो. आरिफ सिद्दीकी, जोगेंद्र सिंह, अनिल कुमार, अमरीश कुमार, राजवीर सिंह, सतीश चंद्र, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रिंस सक्सेना, राजीव शर्मा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें