ब्लॉक व जोन स्तर पर किये जाएं गन्ना पर्यवेक्षकों के तबादले
उत्तराखंड गन्ना पर्यवेक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में कई मुद्दे उठे। इस दौरान गन्ना पर्यवेक्षकों के तबादले जिले में ही ब्लॉक व जोन स्तर पर करने की म

काशीपुर, संवाददाता। उत्तराखंड गन्ना पर्यवेक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में गन्ना पर्यवेक्षकों के तबादले जिले में ही ब्लॉक व जोन स्तर पर करने की मांग उठाई गई। शनिवार को बाजपुर रोड स्थित गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन का संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र डबराल ने कहा कि गन्ना पर्यवेक्षकों के पद तृतीय श्रेणी के हैं। जोन स्तर से ग्राम स्तर पर अपनी सेवाएं देते हैं। उसके बावजूद उनके तबादले जिले से बाहर कर दिये जाते हैं। कई बार यह मांग उच्चाधिकारियों के समक्ष रखी जा चुकी है। कहा कि गन्ना पर्यवेक्षकों की पदोन्नति काफी समय से लंबित है। वक्ताओं ने कहा कि सहकारी गन्ना समितियों के खाद गोदामों का संचालन गन्ना पर्यवेक्षकों द्वारा किया जा रहा है। कहा कि गन्ना पर्यवेक्षकों को गोदाम संचालन से मुक्त रखा जाए। जिससे कार्य बाधित न हों। कहा कि गन्ना पर्यवेक्षकों पर विगत वर्षों में अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। जिस कारण उन्हें एसीपी का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने कार्रवाई को समाप्त कर एसीपी का लाभ देने की मांग की। कहा कि गन्ना पर्यवेक्षकों के लिये कार्यालय, फर्नीचर, स्टेशनरी की स्थाई व्यवस्था कराई जाए।मांगों का ज्ञापन मुख्य अतिथि अपर आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखंड चंद्र सिंह इमलाल को सौंपा।
ये रहे मौजूद
प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार, सहायक गन्ना आयुक्त कुलश्रेष्ठ फुलेरिया, प्रदेश महामंत्री भगीरथ, गिरजेश कांडपाल, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार, दीपक कुमार शर्मा आदि रहे।
27 केएसपी 3
काशीपुर में शनिवार को उत्तराखंड गन्ना पर्यवेक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में मंचासीन पदाधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।