Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsUttarakhand Police Rescues Kidnapped Youth from UP Two Arrested One Fled

यूपी से अपहृत युवक को बाजपुर पुलिस ने छुड़ाया

उत्तराखंड पुलिस ने यूपी के मसवासी क्षेत्र से अपहृत युवक वरुण जैन को छुड़ाया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक फरार हो गया। पीड़ित ने आरोपियों पर जान से मारने की नीयत से अपहरण और नकदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 14 Aug 2024 07:04 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मसवासी क्षेत्र से अपहृत किए गए युवक को उत्तराखंड पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया। साथ ही पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पीड़ित युवक ने सीमावर्ती स्वार कोतवाली में तीन नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर देकर उसको जान से मारने की नीयत से अपहरण करने और हजारों की नकदी लूटने का आरोप लगाया है। यूपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यूपी के मसवासी क्षेत्र निवासी वरुण जैन पुत्र अशोक जैन हाल निवासी सुभाष नगर बाजपुर एक दैनिक समाचार पत्र से मसवासी क्षेत्र से जुड़े हैं। मंगलवार रात करीब 10 बजे वह कार से बाजपुर स्थित अपने घर आ रहे थे। आरोप है कि घोघा नदी के पुल पर उनको एक कार ने ओवरटेक करके रोका और तमंचे के बल पर जबरन अपनी कार में डाल लिया। आरोप लगाया कि ये लोग तमंचे के बल पर उनको मारते-पीटते रहे और गाड़ी बॉर्डर पार कर उत्तराखंड ले आए। ये लोग कार को केलाखेड़ा की ओर ले जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस की गाड़ी देख उन्होंने शोर मचा दिया। इसके बाद पुलिस की गाड़ी पीछे लग गई और इन लोगों की कार हड़बड़ाकर पेड़ से टकरा गई। इसके बाद केलाखेड़ा पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में गाड़ी से बाहर निकाला और दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा भाग गया। पुलिस ने वरुण को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया गया।

कार में घायल मिला वरुण जैन: सीओ

सीओ अन्न राम आर्या ने बताया कि मैं रात्रि जोनल ड्यूटी पर था तभी नेशनल हाईवे 74 एक होटल के पास करीब 11.30 बजे एक कार खड़ी दिखी। उस कार की नंबर प्लेट को कपड़े से ढका हुआ था। मैं टीम के साथ जब उधर जाने लगा तो कार चालक ने कार भगा ली। संदेह होने पर मैने अपने चालक से कार का पीछा करने को कहा चूंकि कार केलाखेड़ा की ओर जा रही थी, ऐसे में मैने केलाखेड़ा पुलिस को मुस्तैद कर दिया। पुलिस ने बैरियर लगाकर सड़क बंद कर दी। इसके बाद सरकड़ी के पास कार एक पेड़ से टकरा गई और पुलिस को देख एक युवक भाग गया, जबकि कार में तीन युवक सवार मिले। इनमें एक युवक जिसने अपना नाम वरुण जैन बताया और वह घायल था। उसने बताया कि ये लोग उसको यूपी क्षेत्र से उठाकर लाए हैं और मारपीट की है। पुलिस ने इसकी जानकारी यूपी पुलिस को दी है और घायल का उपचार कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें