राज्य ओलंपिक में जिले की महिला, पुरुष हॉकी टीम को मिले रजत पदक
पांचवी उत्तराखंड ओलंपिक प्रतियोगिता में ऊधम सिंह नगर की महिला और पुरुष हाकी टीम ने रजत पदक जीते। पुरुष टीम ने पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन चंपावत से हार गए। महिला...
पांचवी उत्तराखंड ओलंपिक प्रतियोगिता में जिले की महिला और पुरुष हाकी टीम ने रजत पदक प्राप्त किया है। रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य ओलंपिक खेलों में ऊधम सिंह नगर की पुरुष वर्ग की टीम ने अपने लीग मैचों में पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में नैनीताल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन चंपावत से हार गए। वहीं महिला वर्ग की टीम ने पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी-गढ़वाल, अल्मोड़ा को हराकर सेमीफाइनल में नैनीताल को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मगर फाइनल मुकाबले में हरिद्वार से हार गए। दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक प्राप्त किया। उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, हॉकी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष योगेश जोशी, अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी जेपी यादव, साई प्रभारी नीरज कुमार, हॉकी कोच मोहित सिंह, मोहित रावत, महिमा भंडारी आदि ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।