Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsUttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Attends Rare Harikatha Ceremony in Kashiapur

संतो का समागम और हरिकथा दोनों ही दुर्लभ : धामी

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संतों का समागम और हरिकथा दोनों ही दुलर्भ हैं। ये दोनों केवल भागवत कृपा या सौभाग्य से प्राप्त होते हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 13 Feb 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
संतो का समागम और हरिकथा दोनों ही दुर्लभ : धामी

संतों का समागम-हरिकथा दोनो दुर्लभ : धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण

काशीपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संतों का समागम और हरिकथा दोनों ही दुलर्भ हैं। ये दोनों केवल भागवत कृपा या सौभाग्य से प्राप्त होते हैं।

सीएम धामी गुरुवार को रामलीला मैदान में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी कालिंदी भारती की कथा को सुना। सीएम ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे काशीपुर की पुण्य धरा पर कथा के माध्यम से विद्वान संतों और काशीपुर की जनता का सानिध्य मिल रहा है। दिव्य उपस्थित ने मेरे मन और आत्मा को एक नई ऊर्जा प्रदान की है। गोस्वामी तुलसी दास ने लिखा है कि ‘सुत धारा और लक्ष्मी तो पापी के भी होए। संत समागम हरि कथा तुलसी दुर्लभ दोए अर्थात पुत्र, सुंदर पत्नी और संपत्ति किसी के पास भी हो सकता है, लेकिन संतों का समागम और हरि कथा दोनों ही दुर्लभ है। ये दोनों केवल भगवत कृपा या सौभाग्य से प्राप्त होते हैं। इससे पूर्व सीएम धामी ने कथावाचक साध्वी कालिंदी भारती को फूल और शॉल भेंट किया। उन्होंने मेयर दीपक बाली, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा सहित अन्य लोगों के साथ ज्योति प्रज्जवलित की।

चैती मंदिर मानसखंड कॉरिडोर का हिस्सा

सीएम धामी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति की पताका लहर रही है। उत्तराखंड की सरकार लगातार देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत के संवर्धन और संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। इसी क्रम में हमने केदारखंड, चारों धामों का विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ाया है। केदारनाथ का नवनिर्माण, भगवान बद्रीविशाल का मास्टर प्लान और केदारखंड के साथ ही मानस खंड जोकि काशीपुर से प्रारंभ होता है। काशीपुर के चैती मंदिर को हमने मानस खंड मंदिर माला श्रृंखला के अंतर्गत इसको भी मानसखंड कॉरिडोर का हिस्सा बनाया है। यहां के प्राचीन मंदिर, शिवालयों के निर्माण और पुननिर्माण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। देवभूमि के मूल स्थायित्व को किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होने देंगे।

उद्यमी अपूर्व व प्रतीक के आवास पर पहुंचे सीएम धामी

काशीपुर। श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने के बाद पर मुख्यमंत्री धामी उद्यमी अपूर्व जिंदल व प्रतीक जिंदल के आवास पर पहुंचे। उन्होंने दिवंगत उद्यमी योगेंद्र जिंदल की मृत्यु पर शोक जताया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यहां योगेश जिंदल, देवेंद्र जिंदल, साधना, जिंदल, मेयर दीपक बाली, रामचंद्र अग्रवाल, अपर्ण जिंदल, रेखा जिंदल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें