Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsUttarakhand CM Pushkar Dhami Conducts Road Show in Bazpur Appeals for BJP Candidate Gaurav Sharma

बाजपुर लघु भारत है, यहां विकास की गारंटी मेरीः सीएम

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा के पक्ष में रोड शो निकाला। रोड शो में भारी संख्या में लोग जुटे। मुख्यमंत्री धामी ने आन

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 19 Jan 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on

- मुख्यमंत्री धामी ने निकाला रोड शो, - गुरुद्वारा साहिब पहुंचे सीएम ने टेका मत्था

बाजपुर, संवाददाता। बाजपुर लघु भारत है, यहां भाजपा को जिताओ विकास की गारंटी मेरी है। रविवार को यह अपील मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रोडशो के दौरान कही। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा के पक्ष में रोड शो निकाला। मुख्यमंत्री धामी ने आने वाली 23 जनवरी को फूल के सामने मुहर लगाने की अपील की।

इससे पहले मुख्यमंत्री तय समय से 1 बजे चीनी मिल स्थित मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे। उसके बाद स्टेशन के सामने रोड शो की शुरुआत हुई। रोड शो के बीच में ही सीएम पुष्कर धामी गुरूद्वारा साहिब पहुंचे। जहां पर उन्होंने गुरुग्रंथ साहिब के सामने श्रद्धापूर्वक माथा टेका। यहां पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री को सरोपा व तलवार भेंटकर उनको सम्मानित किया। वहीं इसके बाद सीएम का रोड शो भगत सिंह चौक पर पहुंचा। यहां पर कार्यकर्ताओं ने सीएम को गदा दी और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। सीएम धामी ने कहा कि ये क्षेत्र मेरा परिवार है और मैं परिवार के बीच आया हूं। कहा कि मैं चाहता हूं क्षेत्रवासी इस बार भाजपा को यहां से जिताकर डबल इंजन की सरकार बनाएं। लंबे समय से यहां कांग्रेस को आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि आप भाजपा के प्रत्याशी को विजय दिलाएं और विकास की गारंटी मेरी है। कहा कि यहां अगर फिर कांग्रेस प्रत्याशी जीता तो वो कहेगा कि सरकार मेरी नहीं है विकास कैसे करूं। बताया कि लेवड़ा नदी की बाढ़ की समस्या को दूर करने को सरकार प्रयासरत है, इसके बजट को स्वीकृति दे दी है। कहा कि ये शहर लघु भारत है ऐसे में राज्य सरकार व केंद्र सरकार की विकास योजनाएं यहां पर आएं, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। कहा कि आप यहां कमल खिलाओ हम गुलदस्ता बनाएंगे।

यहां सांसद अजय भट्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी, गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, राजेश कुमार, प्रत्याशी गौरव शर्मा, यशपाल राजहंस, कमल भट्ट, गोपाल रावत, उमा जोशी, कुसुम सैनी, ललित कोछड़ वायटी, अमित चौहान, आशीष ठाकुर, रेशम यादव आदि रहे।

20 बीजेडपी 01

बाजपुर में रविवार को रोड शो निकालते सीएम पुष्कर धामी, साथ में सांसद अजय भट्ट, बलराज पासी।

20 बीजेडपी 02 बाजपुर में रविवार को रोडशो के दौरान गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकते सीएम धामी।

20 बीजेडपी 03 बाजपुर में रविवार को भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा के पक्ष में मतदान की अपील करते सीएम धामी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें