बिजली बकायेदारों के खिलाफ चलाया अभियान
यूपीसीएल ने बकायदारों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इस दौरान, यूपीसीएल की टीमों ने बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। पिछले कुछ महीनों में, बकायदारों ने ₹9.45 लाख का बकाया जमा किया है।...
यूपीसीएल ने बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इसके अंतर्गत यूपीसीएल की पांच से अधिक टीमों ने बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की है। वहीं यूपीसीएल की कार्रवाई से विगत कुछ माह में बकायदारों ने नौ लाख 45 हजार रुपये का बकाया जमा किया है। उधर यूपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। बता दें कि काशीपुर में यूपीसीएल के 82 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। इनमें 72 हजार 927 घरेलू, जबकि 10 हजार 704 कमर्शियल कनेक्शन शामिल हैं। इनमें पांच से अधिक उपभोक्ताओं का 42 लाख 51 हजार रुपये बकाया है। इसको लेकर यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता ने बकायदारों से बकाया वसूल करने को लेकर अभियान चलाया है। इसके अंतर्गत टीम ने कार्रवाई करते हुए 9.45 लाख रुपये की वसूली बकायदारों से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।