बाजपुर में लॉकडाउन में खुला रहा यूपी बॉर्डर

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शनिवार को लगाये गये लॉकडाउन के बीच बाजार तो अधिकांश बंद रहा, लेकिन बाजार में लोगों की आवाजाही आम दिनों की तरह जस के तस रही। वहीं दोराहा स्थित यूपी बॉर्डर पर भी किसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 25 July 2020 05:31 PM
share Share

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शनिवार को लगाये गये लॉकडाउन के बीच बाजार तो अधिकांश बंद रहा, लेकिन बाजार में लोगों की आवाजाही आम दिनों की तरह जस की तस रही। वहीं दोराहा स्थित यूपी बॉर्डर पर भी किसी प्रकार की कोई रोक नहीं थी। इससे लोगों ने आसानी से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश किया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चार जिलों में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके चलते शनिवार को मेडिकल, परचून, होटल डेयरी, ठेके आदि पूर्व की तरह खुले रहे, लेकिन अन्य दुकानें बंद रही फिर भी लोगों की आवाजही नगर में रही। वहीं दोराहा स्थित यूपी बॉर्डर पर बिना किसी रोकटोक के लोगों ने बिना पास के ही उत्तराखंड में प्रवेश किया। सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि बॉर्डर से बिना पास वालों को एंट्री नहीं दी गई है। लोगों ने नियमों का पालन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें