Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsUnusual Hot Water Emerges from Submersible in Narayanpur Village

सबमर्सिबल से खौलता पानी निकलने से ग्रामीण हैरान

गांव नारायणपुर में एक घर के सबमर्सिबल से अचानक खौलता हुआ पानी निकलने लगा, जिससे ग्रामीण हैरान हैं। पानी इतना गर्म है कि हाथ जल रहा है। मकान मालिक बेगराम सिंह ने 2 साल पहले सबमर्सिबल लगवाया था। पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 1 Feb 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
सबमर्सिबल से खौलता पानी निकलने से ग्रामीण हैरान

सर्दियों में ट्यूबवेल या हैंडपंप से सुबह गुनगुना पानी आना आम बात है। इसके विपरीत यदि कहीं खौलता पानी आने लगे तो कौतुहल का विषय है। गांव नारायणपुर के एक घर में लगे सबमर्सिबल से खौलता पानी आने लगा है। इसे देखकर ग्रामीण हैरान हैं। पानी इतना गर्म है कि हाथ जल रहा है। सूचना आसपास फैली तो तमाम भीड़ और मीडिया एकत्र हो गई। बता दें कि गांव नारायणपुर निवासी बेगराम सिंह पुत्र छोटे सिंह ने करीब 2 वर्ष पूर्व अपने मकान में सबमर्सिबल लगवाया था। शनिवार सुबह करीब 7 बजे रोज की तरह ग्रहणी रानी ने जब सबमर्सिबल चलाया तो अचानक खौलता पानी निकलने लगा। रानी देवी ने पानी की बाल्टी में जैसे ही हाथ डाला तो उसका हाथ जल गया, जिसे देख परिजन दंग रह गए। मकान मालिक बैकग्राउंड सिंह ने बताया कि यह पहली बार है जब सबमर्सिबल से गर्म खौलता हुआ पानी निकल रहा है, इससे पहले इस तरह का कोई भी मामला नहीं हुआ है।

सल्फर रॉक्स की मात्रा ज्यादा होने से प्राय: नीचे से जो पानी निकलता है, वह काफी गरम होता है। इसकी जांच करने के बाद ही सही कारण बताया जा सकता है।

-डॉक्टर आरके श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष पर्यावरण विभाग, पंतनगर विश्वविद्यालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें