Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTwo Serious Injuries in Separate Road Accidents in Bazpur and Kelakheda

बाजपुर और केलाखेड़ा में हुए हादसों में महिला समेत दो घायल

बाजपुर और केलाखेड़ा में शनिवार को दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 11 Jan 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on

बाजपुर और केलाखेड़ा में शनिवार को दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। केलाखेड़ा के वार्ड नंबर तीन निवासी राईल बेगम पत्नी शेर मोहम्मद लकड़ी इकट्ठा कर पैदल अपने घर जा रही थी कि काशीपुर से रुद्रपुर जा रही एक कार ने केलाखेड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर महिला को टक्कर मार दी। 108 एंबुलेंस से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सक ने महिला हायर सेंटर रेफर कर दिया। चालक कर को लेकर फरार हो गया। गांव बन्नाखेड़ा में पेट्रोल पंप से शिव मंदिर पर राजमिस्त्री सुरेश पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम सिहाली की बाइक सड़क किनारे खड़ी एक कार चालक द्वारा अचानक दरवाजा खोलने के चलते ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। चिकित्सकों ने घायल का उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि मार्ग दुर्घटना की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें