Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTwo Arrested for Serious Assault in Bajpur Incident Six Suspects Still at Large

मारपीट और जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार

मारपीट के दौरान जानलेवा हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर घायल करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्ार किया है जिन्हें शुक्रवार को न्यायालय के समक्

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 28 Feb 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट और जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार

बाजपुर, संवाददाता। मारपीट के दौरान जानलेवा हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर घायल करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया। इस मामले में अभी 6 आरोपी फरार हैं। दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल ने बताया कि 6 फरवरी को गांव बाजपुर में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिसमें इरशाद अली ने तहरीर देकर बताया था कि असद अली आदि के साथ गांव के ही जाबिर, शादाब, वसीम, जुनैद, शयूम, सुबहान, शाहिद तथा आसिफ के खिलाफ मारपीट कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था तथा बताया था कि इस मारपीट में उसका भाई आईसीयू में भर्ती है। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने मारपीट के आरोपी जाबिर और शादाब को गिरफ्तार कर लिया। रमेश बेलवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी बचे आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। टीम में दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल, कृष्णा नेगी, राजेश गोस्वामी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें