Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTruck Driver Charged in Kashi Pur Road Accident One Fatality

स्कूटी सवार की मौत के मामले में केस दर्ज

काशीपुर। सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत के मामले में पुलिस ने मां की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 22 Feb 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
स्कूटी सवार की मौत के मामले में केस दर्ज

काशीपुर। सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत के मामले में पुलिस ने मां की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला किला, शिव मंदिर के पास निवासी शंकुतला देवी पत्नी राकेश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका पुत्र विशाल, अपने बड़े भाई विक्रम व अपने चचेरे भाई किशन के साथ स्टेडियम रोड पर सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच गुरुद्वारे की ओर से आ रहे ट्रक ने गलत साइड में लाकर तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में विशाल की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें