प्राईवेट बस की टक्कर से फैक्ट्री कर्मी की मौत
प्राईवेट बस की चपेट में आकर बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद

काशीपुर, संवाददाता। प्राइवेट बस की चपेट में आकर बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। ग्राम कुंडा निवासी नजाकत अली (48) पुत्र छोटे अली काशीपुर रोड स्थित एक पेपर मिल में कार्यरत था। बुधवार की रात वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर वापस लौट रहा था। कुंडा से कुछ दूरी पर एक प्राइवेट बस के चालक ने लापरवाही और गलत दिशा से टक्कर मारकर नजाकत को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुघर्टना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एसआई नवीन जोशी ने बस को कब्जे में ले लिया है। एसआई जगत शाही ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।