काशीपुर में सड़क हादसे में बस कंडक्टर की मौत
काशीपुर। सोमवार की देर रात सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से निजी बस कंडक्टर की मौत हो गई। उधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों क
काशीपुर। निजी बस के कंडक्टर की सोमवार रात बाइक से घर लौटने के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत पर परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बांसियोवाला मंदिर, जसपुर खुर्द निवासी 30 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र राम सिंह सोमवार रात ड्यूटी पूरी करके बाइक पर घर लौट रहे थे। प्रकाश पाइप के पास एक अज्ञात वाहन से टकराकर बाइक सवार कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सुर्या चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया था। मृतक के पिता ने बताया कि कुलदीप तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह काशीपुर से ठाकुरद्वारा मार्ग पर संचालित निजी बस में कंडक्टर था। उसके दो बच्चे आरव और मानवी हैं। युवक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।