केलाखेड़ा के 17 वर्षीय युवक की तमिलनाडु में हादसे में मौत
तमिलनाडु में एक सड़क दुर्घटना में 17 वर्षीय रिहान, जो केलाखेड़ा का निवासी था, की मौत हो गई। वह पार्लर में काम करता था और शुक्रवार को सड़क पर एक अन्य दोपहिया वाहन से टकराने के बाद उसकी मौके पर ही मौत...
तमिलनाडु में हुई एक सड़क दुर्घटना में केलाखेड़ा निवासी 17 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। ये युवक तमिलनाडु में पार्लर में काम करता था। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। केलाखेड़ा वार्ड नंबर 5 निवासी 17 वर्षीय रिहान पुत्र जरीफ अहमद तमिलनाडु में एक पार्लर में काम करता था। शुक्रवार को तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में रिहान की मौके पर ही मौत हो गई। रिहान की मौत की सूचना से परिवार में मातम पसर गया। शुक्रवार को ही परिजन रिहान का शव लेने के लिए तमिलनाडु रवाना हो गए। रविवार को रिहान का शव केलाखेड़ा पहुंचा। सैकड़ों लोग नम आंखों के साथ जनाजे में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि रिहान तमिलनाडु में पार्लर से बाइक लेकर बाजार गया था। इसी दौरान किसी दूसरे दोपहिया वाहन से टकराकर उसकी मौत हो गई। जरीफ अहमद के दो बेटे और दो बेटियों में रिहान सबसे बड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।