Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTragic Road Accident Claims Life of 17-Year-Old Youth in Tamil Nadu

केलाखेड़ा के 17 वर्षीय युवक की तमिलनाडु में हादसे में मौत

तमिलनाडु में एक सड़क दुर्घटना में 17 वर्षीय रिहान, जो केलाखेड़ा का निवासी था, की मौत हो गई। वह पार्लर में काम करता था और शुक्रवार को सड़क पर एक अन्य दोपहिया वाहन से टकराने के बाद उसकी मौके पर ही मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 22 Dec 2024 06:48 PM
share Share
Follow Us on

तमिलनाडु में हुई एक सड़क दुर्घटना में केलाखेड़ा निवासी 17 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। ये युवक तमिलनाडु में पार्लर में काम करता था। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। केलाखेड़ा वार्ड नंबर 5 निवासी 17 वर्षीय रिहान पुत्र जरीफ अहमद तमिलनाडु में एक पार्लर में काम करता था। शुक्रवार को तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में रिहान की मौके पर ही मौत हो गई। रिहान की मौत की सूचना से परिवार में मातम पसर गया। शुक्रवार को ही परिजन रिहान का शव लेने के लिए तमिलनाडु रवाना हो गए। रविवार को रिहान का शव केलाखेड़ा पहुंचा। सैकड़ों लोग नम आंखों के साथ जनाजे में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि रिहान तमिलनाडु में पार्लर से बाइक लेकर बाजार गया था। इसी दौरान किसी दूसरे दोपहिया वाहन से टकराकर उसकी मौत हो गई। जरीफ अहमद के दो बेटे और दो बेटियों में रिहान सबसे बड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें