डेढ़ माह की मासूम की संदिग्ध हालात में मौत
डेढ़ माह की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मां और मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। मामला आईटीआई थाना क्षेत्र का है,...
डेढ़ माह की मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद मां और उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आईटीआई थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के दुर्गाकालोनी निवासी उमेश कुमार का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व आवास विकास निवासी कोमल के साथ हुआ था। लगभग 50 दिन पूर्व कोमल ने एक बच्ची को जन्म दिया। शुक्रवार को मासूम बच्ची की अचानक मृत्यु हो गई। इसकी सूचना पर कोमल के माता-पिता भी दुर्गाकालोनी पहुंच गए। उन्होंने बेटी के ससुरालियों पर मासूम के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। शिकायत पर आईटीआई थाने से पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि किसी कॉलर द्वारा सूचना दी गई थी कि बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम भेजी गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।