भूटान जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने दून गए थे योगेश
नोट: एक्सीडेंट में सैनिक की मौत की साइड स्टोरी -कागजात में कुछ कमी
-कागजात में कुछ कमी होने पर दून में वेरिफेकेशन कार्य नहीं हो पाया -बुधवार को अल्मोड़ा में साक्षात्कार की तारीख लेकर लौटते समय हादसा
-मणिपुर से 20 दिन की छुट्टी लेकर 8 को ही घर पहुंचे थे सैनिक योगेश
काशीपुर, संवाददाता। सेना की गोरखा रेजिमेंट में मणिपुर में तैनात योगेश सिंह बिष्ट भूटान जाने के लिए पासपोर्ट बनवा रहे थे। बुधवार देरशाम यहां पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि इस सिलसिले में वह अपने साले और दोस्तों के साथ देहरादून गए थे। वहां से वापस लौटते समय उनकी कार नेशनल हाईवे पर परमानंदपुर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में योगेश की मौत हो गई जबकि उनका साला और दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
जौलजीबी पिथौरागढ़ के मूल निवासी सैनिक योगेश भूटान जाने के लिए पासपोर्ट बनवा रहे थे। इस सिलसिले में वह 20 दिन की छुट्टी लेकर मणिपुर से घर आए थे। मंगलवार को वह देहरादून में पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे थे। लेकिन कागजात में कुछ कमी होने के चलते वेरिफिकेशन का कार्य पूरा नहीं हो सका। इस पर उन्होंने बुधवार को अल्मोड़ा में साक्षात्कार के लिए अगली तारीख ले ली l अल्मोड़ा में बुधवार की तारीख होने के कारण वह मंगलवार शाम देहरादून से अल्मोड़ा के लिए अपनी कार से रवाना हुए। अल्मोड़ा में काम पूरा होने के बाद उनकी वापस जौलजीबी लौटने की योजना थी। लेकिन अल्मोड़ा पहुंचने से पहले ही काशीपुर में परमानंदपुर गांव के पास उनकी कार को एक कैंटर ने रौंद दिया। इस हादसे में योगेश की मौत हो गई l
बुधवार देर शाम काशीपुर पहुंचे योगेश के मौसेरे भाई उमेश बिष्ट ने बताया कि योगेश की चार बड़ी बहनें हैं। वह सबसे छोटे थे। लगभग सात साल पहले वह सेना में भर्ती हुए थे और करीब पांच साल पहले उनकी शादी हुई थी। योगेश के एक बेटा और बेटी हैं। उमेश ने बताया कि हादसे के बाद रात को ही क्षेत्रवासी गगन कांबोज ने योगेश के आर्मी कार्ड से नंबर लेकर उनके घर पर हादसे की सूचना दी थी। उमेश ने बताया कि योगेश बीती आठ दिसंबर को ही छुट्टी पर घर पहुंचे थे और अगले ही दिन यानि नौ दिसबंर को देहरादून के लिए निकल गए थे। उनके साथ उनका दोस्त युगल कुमार, उनका साला मनोज और साले का दोस्त पीयूष भी देहरादून गए थे। योगेश सिंह भूटान किस सिलसिले में जाना चाहते थे, इस संबंध में परिजन जानकारी नहीं दे पाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।