Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTragic Accident Young Biker Killed in Tractor-Trolley Collision in Jaspur

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

जसपुर। ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बाइक सवार मामूली रूप से चोटिल हो गया। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 22 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

जसपुर। ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बाइक सवार मामूली रूप से चोटिल हो गया। मृतक के घर में कोहराम है। वहीं, हादसे के बाद चालक वाहन सहित फरार बताया गया है। रेहड़ के ग्राम दहलावाला निवासी 22 वर्षीय फरदीन अंसारी पुत्र अख्तर अंसारी अपने साथी रवि कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह के साथ बाइक पर जसपुर से घर लौट रहा था। इसी बीच फोरलेन पर ग्राम धर्मपुर के पेट्रोल पंप के पास सामने आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार घायल हो गए। राहगीर घायलों को पीएचसी कासमपुरगढ़ी ले गये। जहां ईएमओ ने घायल फरदीन अंसारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि रवि कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक फरदीन अविवाहित था।वह मजदूरी करता था। कोतवाल जगदीश ढ़करियाल ने बताया कि फरार वाहन की तलाश की जा रही हैं।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें