Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTragic Accident Welder Dies in Machine Mishap at Bazpur Road Factory

सरिया फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आकर वेल्डर की मौत

बाजपुर रोड स्थित एक सरिया फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आकर वेल्डर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 27 Dec 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on

काशीपुर संवाददाता। बाजपुर रोड स्थित एक सरिया फैक्ट्री में मशीन की चपेट में आने से वेल्डर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बाद में शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है। ग्राम मुकीमपुर नहटौर जिला बिजनौर हाल निवासी हिम्मतपुर 24 वर्षीय राहुल पुत्र अमर सिंह बाजपुर रोड स्थित एक सरिया फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य करता था। वह फैक्ट्री में एक साल से काम कर रहा था। शुक्रवार की सुबह वह मशीन पर काम कर रहा था। अचानक से वह मशीन की चपेट में आ गया। हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। उसके दो बेटे एक दो साल, दूसरा दो माह का है। मौत के बाद से पत्नी को रो-रो कर बुरा हाल है। आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि केवीएस फैक्ट्री के प्लांट में एक कर्मचारी की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूचना पर मृतक के परिजन भी काशीपुर पहुंच गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें