Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTraffic Management Meeting Held in Bazpur to Address Jam Issues and Accidents

बाजपुर नगर को जाम मुक्त करने के लिये मांगा सहयोग

बाजपुर। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसडीएम अमृता शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, टेम्पो ओर ई-रिक्शा यूनियन से जुड़े लोगों के साथ बै

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 24 Dec 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

बाजपुर, संवाददाता। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसडीएम अमृता शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, टेम्पो ओर ई-रिक्शा यूनियन से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को जाम की समस्या को समाप्त करने ओर जल्द चकरपुर से होकर जाने वाले बाईपास का स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही। नगर में आए दिन जाम की स्थिति रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानियां होती हैं। वहीं यातायात व्यवस्था के दुरुस्त नहीं होने से मार्ग दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर एसडीएम अमृता शर्मा ने मंगलवार को कार्यालय में परिवहन, राजस्व, पुलिस, नगर पालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारियों, टेम्पो और ई-रिक्शा यूनियन से लोगों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम अमृता शर्मा ने पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को जाम की समस्या को खत्म करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने टेम्पो ओर ई रिक्शा यूनियन से जुड़े लोगों को प्रशासन का सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही बाईपास के रूप में चकरपुर मार्ग का प्रयोग करने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। वहीं उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने और व्यापारियों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को हटवाने की अपील की है। बैठक में तहसीलदार अक्षय भट्ट, व्यापार मंडल महामंत्री ललित कोछड़ वायटी, सिंह स्वरूप भारती, ईओ मनोज दास, एआरटीओ, लोनिवि आहिद विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें